रायपुर। आज मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की बेटी डॉ अस्मिता सिंह ने चुनाव के सवालों पर कन्नी काट ली. उन्होंने कहा कि वे सिर्फ आज के बारे में सोचती हैं, कल क्या होगा, उन्हें नहीं पता है. दरअसल उनसे प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल किया गया कि आजकल वे सार्वजनिक जीवन में काफी ज्यादा दिखाई दे रही हैं, ऊपर से इसी साल चुनाव हैं, तो क्या उनकी भूमिका भी इसमें सक्रिय तौर पर रहने वाली है या फिर वे भी क्या भाई अभिषेक की तरह राजनीति में आना चाहेंगी. इस पर उन्होंने कहा कि कल का उन्हें कुछ पता नहीं, वे केवल परिवार की बेटी होने के नाते जो कुछ भी कर पाएंगी, वे करेंगी. बाकी सक्रिय राजनीति में आने की बात को उन्होंने बहुत ही खूबसूरती से टाल दिया.
बता दें कि 9 मई 2018 को सुबह 11 बजे युग पुरुष महाराणा प्रताप जयंती का आयोजन होने वाला है. इसमें मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह रहेंगे और राजपूत निःस्वार्थ सेवा संघ की संरक्षिका वीणा सिंह इसकी अध्यक्षता करेंगी. आज इसी को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यक्रम को लेकर जानकारी दी गई. सीएम रमन सिंह की बेटी अस्मिता सिंह, राजपूत निःस्वार्थ सेवा संघ की अध्यक्ष ईला कलचुरी, नीतू सिंह ने कार्यक्रम को लेकर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ठाकुर विघ्नहरण सिंह राजपूत भवन सरोना में कार्यक्रम का आयोजन होगा. राजपूत निःस्वार्थ सेवा संघ, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ रहटादाह, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, ऑल इंडिया क्षत्रिय फेडरेशन, सर्व क्षत्रिय महासभा, राजपूत क्षत्रिय विकास मंच, प्लानर्स राजपूत और दूसरे राजपूत संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में ये कार्यक्रम किया जाएगा.
मीडियाकर्मियों से बातचीत में डॉ अस्मिता सिंह ने कहा कि वे प्रदेश में महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा के लिए काम करेंगी और समाज में जागरुकता लाने की कोशिश करेंगी. ईला कलचुरी अध्यक्षा राजपूत निःस्वार्थ सेवा संघ, डॉ अस्मिता सिंह राजपूत निःस्वार्थ सेवा संघ (महिला प्रकोष्ठ), अवधेश सिंह गौतम अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, होरी सिंह दौड़ अध्यक्ष राजपूत क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ रहटाडाह, नीतू सिंह अध्यक्षा अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा (वीरांगना) के द्वारा संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित किया गया. इन्होंने बताया कि इस गौरवशाली कार्यक्रम में शुभम सिंह महाराणा प्रताप के कृतित्व और व्यक्तित्व पर ओजस्वी सूफी गायन प्रस्तुत करेंगे.
वहीं बृजेश सिंह काव्य पाठ करेंगे. साथ ही कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा. मुख्यमंत्री के द्वारा सभा के बाद टाटीबंध चौक पर समाज द्वारा स्थापित देश की दूसरी सबसे बड़ी प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया जाएगा.