नई दिल्ली। सीबीआई के अंतरिम निदेशक नागेश्वर राव के केस से सीजेआई रंजन गोगाई के बाद अब जस्टिस एके सीकरी ने भी खुद को अलग कर लिया है. गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई जिसमें नागेश्वर राव को सीबीआई का अंतरिम निदेशक नियुक्त किए जाना का विरोध किया गया है. गैर सरकारी संगठन कामन कॉज ने याचिका दायर की है. याचिका में नागेरश्वर राव की नियुक्ति को निरस्त करने का आग्रह किया गया है. ये मामला सुप्रीम कोर्ट जस्टिस एके सीकरी के सामने लिस्ट था, लेकिन उन्होंने इस मामले को सुनने से इनकार कर दिया है. अब इसकी सुनवाई कल एक दूसरी बेंच करेगी.

आपको बता दें कि सीजेआई रंजन गोगोई ने भी इस मामले से खुद को अलग कर लिया था. उन्होंने कहा था कि वे अगले सीबीआई निदेशक का चयन करने वाली समिति का हिस्सा हैं, इस वजह से वे याचिका पर सुनवाई नहीं कर सकते. इस समिति में प्रधानमंत्री, सीजेआई या उनके द्वारा नामित किया गया शीर्ष अदालत का न्यायधीश और विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी का नेता हिस्सा होते हैं.