रायपुर. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अजय चंद्राकर ने राजधानी स्थित एक निजी होटल में डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से संवाद का शुभारंभ किया. यह कार्यक्रम ’राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और यू.एस.एड. तथा डिजिटल ग्रीन के सहयोग से आयोजित किया गया. चंद्राकर ने इस मौके पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली राजनांदगांव जिले की मितानिन सोहनी बंजारे, पोमिन देवांगन, पार्वती मांडवी, शांति पटौती और हेमलता साहू को सम्मानित किया.

स्वास्थ्य मंत्री चंद्राकर ने इस अवसर पर कहा कि सामाजिक और व्यावहारिक परितर्वन लाने में डिजिटल प्लेटफार्म प्रभावी एवं परिणाम मूलक माध्यम है. चंद्राकर ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं डिजिटल ग्रीन ने पीको वीडियो के माध्यम से शासन की योजनाएं जैसे परिवार नियोजन, मातृत्व एवं शिशु सुरक्षा तथा पोषण के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने का काम सराहनीय कदम है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य, शिक्षा और गरीबी उन्मूलन के क्षेत्र में बेहतर काम हुए हैं. यह इन क्षेत्रों में प्राप्त सूचकांकों से स्पष्ट होता है. उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं और मैदानी अमलों के मेहनत और लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का परिणाम है कि आज लोग संस्थाओं तक पहुंच रहे हैं. लोगों में स्वास्थ्य संस्थाओं के प्रति विश्वास बढ़ा है. स्वास्थ्य सेवाएं माननीय संवेदनाओं से जुड़ी सेवाएं है. अतः ईमानदारी और सेवा भावना से मरीजों की सेवा करनी चाहिए.


वही स्वास्थ्य विभाग की सचिव निहारिका सिंह बारिक ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया. बारिक ने कहा कि आडियो-वीडियो विजवल लोगों तक संदेश पहुंचाने के लिए बहुत ही प्रभावी माध्यम है. स्वास्थ्य सेवाएं अंधविश्वास से भी घिरा हुआ है. डिजिटल माध्यमों से जागरूकता संदेश पहुंचने से लोगों में स्वास्थ्य के प्रति और अधिक जागरूकता बढ़ेगी. उन्होंने बताया कि पिको प्रोजेक्टर के माध्यम से ग्रामीणों द्वारा ही निर्मित वीडियो फिल्म ग्रामीणों को ही दिखाया जाएगा. इस वीडियो फिल्म में स्थानीय लोग ही अभिनय करेंगे, जिससे यहां के भाषा और संदेश प्रभावी रूप से ग्रामीणों तक पहुंचेंगे, जिससे स्वास्थ्य के प्रति उनके व्यवहार में परिवर्तन लानेे में सहायक होगा. बारिक ने बताया कि पहले यह पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में राजनांदगांव जिले में संचालित हो रहा था. अब इस कार्यक्रम को कवर्धा, धमतरी, बेमतरा और बलौदाबाजार जिले में पिको प्रोजेक्टर के माध्यम से ग्रामीणों को स्वास्थ्य के संबंध में जागरूक करेंगे.

इस अवसर पर संचालक स्वास्थ्य सेवाएं रानू साहू, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रबंध संचालक डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे, संचालक चिकित्सा शिक्षा डॉ. ए.के. चंद्राकर, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा महामारी के संचालक डॉ. आर.आर. शाहनी, यू.एस.एड के रिजनल डायरेक्टर डॉ. अमित शाह, डिजिटल ग्रीन के कंट्री हेड विनय कुमार सहित स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी-कर्मचारी तथा मितानिन उपस्थित थी.