संदीप सिंह ठाकुर,लोरमी. प्रति वर्ष की भांति पूरे भारत वर्ष के साथ लोरमी में भी आज हनुमान जी की जयंती बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया. इस अवसर पर नगर में हर्षोल्लास से बाजे गाजे के साथ भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई. इस दौरान पूरे नगर के सैकड़ों लोग हनुमान जी के भक्ति में सराबोर नजर आए.

आपको बता दें हनुमान जी की शोभायात्रा के मुख्य मार्गो से होते हुए राम जानकी मंदिर पहुंची, जहां हनुमान भगवान की आरती और प्रसाद वितरण के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया. इस भव्य शोभायात्रा मे अम्लीडीह से आए हुए 45 लोगों ने कर्मा नृत्य और स्थानीय अन्य लोगों ने राऊत नाचा भी किया, जो नगर मे आकर्षण का केंद्र बना रहा. इसके साथ ही आग जलाकर कई करतब भी किया गया. वही शोभायात्रा में हनुमान भगवान को आकर्षक बनाने के लिए कई झांकियों के रुप में रखा गया था.