प्रतापगढ़. उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में मनरेगा के तहत हुआ एक बड़ा घोटाला उजागर हुआ. मनरेगा के खाते में पौने 7 लाख का खेल हुआ. उच्च प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री बनवाने में ये पूरा गोलमाल हुआ. ग्राम प्रधान ने बाउंड्री के नाम धनराशि मांगी थी. फिलहाल मामले में ग्राम प्रधान, सेकेट्री, तकनीकि सहायक समेत 9 लोगों पर मामला दर्ज हुआ है.

दरअसल, पूरा मामला बिहार ब्लॉक के बरबसपुर गांव का है. जहां ग्राम पंचायत बरबसपुर में उच्च प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री बनवाने के नाम पर 6 लाख 75 हजार 990 का गोलमाल का खुलासा हुआ है. मामले में BDO ने तहरीर देकर तत्कालीन प्रधान, सेकेट्री एवं तकनीकी सहायक सहित 9 लोगों पर केस दर्ज कराया है.

इसे भी पढ़ें- गंगा विलास क्रूज पर सियासी घमासान, अखिलेश यादव बोले- वो केवल क्रूज नहीं है बल्कि…

मामला 2018 का है. इस समय ग्राम प्रधान रहीम सुनीता देवी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री का निर्माण कराने का प्रस्ताव सीडीओ को भेजा था और मनरेगा खाते से धनराशि मांगी थी. इस दौरान संस्तुति मिलने के बाद मनरेगा खाते से 5 लाख 85 हजार 758 रुपए निकाल लिए गए. साथ ही विभु, अनुभव और कुलदीप के नाम से फर्जी जॉब कार्ड जारी कर मजदूरी के नाम पर 90 हजार 232 निकाल लिए गए.

इसे भी पढ़ें- शिवपाल यादव ने राहुल गांधी को दी शुभकामनाएं, BJP पर कहा- हम लोग जब निकलेंगे तो लंका जलाने का काम होगा

राशि निकालने के बाद भी विद्यालय की बाउंड्री नहीं बनवाई गई. जिसकी शिकायत गांव के उमाशंकर, लल्लू व संतलाल ने मंडलायुक्त प्रयागराज से की थी. मंडलायुक्त के निर्देश पर बीएसए व BDO ने दिसंबर 2022 में जांच की. अफसरों की ओर से डीएम को दी गई जांच रिपोर्ट में मनरेगा खाते से 6 लाख 75 हजार 990 गबन की पुष्टि की गई. मामले में डीएम के निर्देश पर बिहार ब्लाक के BDO शरद चंद्र शुक्ल ने तहरीर देकर बाघराय थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है.

इसे भी पढ़ें- Exclusive: भारत जोड़ो यात्रा पर राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने Lalluram.com से की खास बातचीत, लोकसभा चुनाव पर बोले- BJP 100 के पार नहीं…