रायबरेली. गंगा विलास क्रूज को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. इसी क्रूज को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा कि ये जो पानी का जहाज चल रहा है, ये कोई नई बात नहीं है. ये पिछले कई वर्षों से चल रहा है. उन्होंने कहा कि उन्हें किसी के द्वारा यह जानकारी दी गई कि ये क्रूज पिछले 17 साल से चल रहा है.

इसे भी पढ़ें- शिवपाल यादव ने राहुल गांधी को दी शुभकामनाएं, BJP पर कहा- हम लोग जब निकलेंगे तो लंका जलाने का काम होगा

अखिलेश यादव ने कहा कि इस पानी के जहाज में थोड़ा बहुत जोड़ दिया गया है और कहा जा रहा है कि इसे भाजपा ने शुरू किया. ये बीजेपी के लोग प्रचार करने और झूठ बोलने में बहुत आगे हैं. उन्होंने गंगा विलास क्रूज को लेकर टिपण्णी करते हुए कहा कि “वो केवल क्रूज नहीं है, सुनने में आया है कि बार भी है उसमें.”

इसे भी पढ़ें- BJP प्रदेश अध्यक्ष का दावा, MLC चुनाव में पांचों सीटें जीत रही भाजपा

सपा अध्यक्ष ने कहा कि अभी तक तो हम लोग गंगा जी की आरती सुनते थे. पूजा पाठ की चीजें सुनते थे. गंगा जी एक धार्मिक स्थान की तरह हैं. अब उसमें बार है कि नहीं है ये तो BJP वाले ही बता सकते हैं. निवेश को लेकर भी अखिलेश ने योगी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो लोग दो सरकारों में न हमारे पुराने कारखाने चला पाए हों, चलते हुए जिनके कारखाने बंद हो गए हों वो इंवेस्टमेंट भला क्या लाएंगे?

इसे भी पढ़ें- Exclusive: भारत जोड़ो यात्रा पर राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने Lalluram.com से की खास बातचीत, लोकसभा चुनाव पर बोले- BJP 100 के पार नहीं…