रायपुर/नई दिल्ली. आईफोन- 10 को लॉन्च हुए करीब 10 दिन हो चुके हैं, बावजूद इसके अभी तक ये फोन ब्लैक में बिक रहा है. देशभर में दुकानदार आईफोन की मनमानी कीमत वसूल रहे हैं. कई जगह पर इसकी दोगुनी कीमत तक वसूली जा रही है.

लल्लूराम डॉट कॉम के पास एक्सक्लूसिव जानकारी है कि रायपुर के एक बड़े मोबाइल दुकानदार ने आईफोन 10 का 256 जीबी वेरियंट मोबाइल 1.50 लाख रुपए में बेचा है, जबकि इसकी अधिकतम खुदरा मूल्य करीब 1.02 लाख रुपए है. कोई भी दुकानदार इसे 1.30 लाख रुपए से कम में नहीं बेच रहा है. जबकि मार्केट में ये मॉडल बहुत सी दुकानों में उपलब्ध है.

वहीं आईफोन 10 का 64 जीबी वेरियंट मोबाइल 1.10 लाख रुपए में बेचा जा रहा है, जबकि इस वेरियंट के आईफोन की कीमत अधिकतम खुदरा मूल्य 89 हजार रुपए है. यही स्थिति देश के सभी प्रमुख शहरों में है.

सूत्रों का कहना है कि आईफोन 10 के डिस्ट्रीब्यूटर्स खुद ही अधिक कीमत पर दुकानदारों को उपलब्ध करा रहे हैं, जिसके कारण दुकानदार भी इसकी ज्यादा कीमत वसूल रहे हैं. आईफोन-10 के दीवानों को ये कहकर अधिक कीमत वसूली जा रही है कि इसकी सप्लाई कम है. जबकि एप्पल के उच्चाधिकारियों का कहना है कि पर्याप्त मात्रा में सभी जगह पर आईफोन-10 उपलब्ध करा दिया गया है. वे जल्द इसकी जांच करेंगे कि इसकी ब्लैक मार्केटिंग क्यों हो रही है.

क्या कहता है नियम?

गौरतलब है कि किसी भी हालत में किसी भी वस्तु को MRP यानि अधिकतम खुदरा मूल्य से ज्यादा कीमत पर बेचना जुर्म है. लेकिन ये सभी दुकानदार इस नियम की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं.

वाणिज्य विभाग बेखबर

हैरानी की बात तो ये है कि इस बात की खबर सबको है, लेकिन हर जगह का सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट सोया हुआ है. आपको बता दें कि आईफोन के दीवाने किसी भी कीमत पर इसे लेने को तैयार हैं, जिसका फायदा दुकानदार उठा रहे हैं. इस  साल 3 नवंबर को आईफोन- 10 को लॉन्च किया गया था. पूरी दुनिया में इसे लेकर जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है.