सुकमा। सुकमा के पोलमपल्ली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें 1 लाख रुपए का इनामी नक्सली मारा गया. ये पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है.

बता दें कि बुधवार को पोलमपल्ली से जिला पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम सर्चिंग पर निकली थी. पोलमपल्ली के पिडमेल इलाके में कुछ नक्सली छिपे हुए थे. जब संयुक्त टीम वापस लौट रही थी, तब आज सुबह करीब 8 बजे नक्सलियों ने उन पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. जिस पर पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने भी जवाबी फायरिंग की. करीब 20 मिनट तक नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चली. इसमें 1 लाख रु का इनामी नक्सली हिड़मा मारा गया. वहीं 4 नक्सली फरार होने में कामयाब रहे.

मुठभेड़ के बाद इलाके की सर्चिंग की गई, जिसमें पुलिस और एसटीएफ की टीम को मारे गए नक्सली का शव, एक एयरगन, एक देशी कट्टा, एक भरमार बंदूक और नक्सली सामग्री बरामद हुई.

मारा गया नक्सली जन मिलिशिया एरिया कमांडर हिड़मा है. इस पर 1 लाख का इनाम था. इस पर आईईडी और कई बम लगाने का आरोप है. वहीं जो नक्सली भाग गए, उनमें डिप्टी कमांडर वेट्टीमल्ला भी शामिल था.

सुकमा एसपी अभिषेक मीणा ने मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की पुष्टि की है.