रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. बीते 8 नवंबर को जहां 13 लोगों की मौत हुई थी, वहीं 9 नवंबर को 17 लोगों की और आज 10 नवंबर को 18 लोगों ने कोरोना बीमारी की वजह से जान गंवाई है. इस तरह बीते तीन दिनों में 48 मरीजों की मौत हो चुकी है. मंगलवार को मरने वालों में रायपुर से 4, दुर्ग 5, बिलासपुर 4, सरगुजा 1, बस्तर 3 और अन्य राज्य का 1 मरीज शामिल है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मंगलवार को 1 हजार 679 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए है, जबकि 18 लोगों की मौत हुई है. राहत की बात यह है कि 1 हजार 817 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. आज राज्य में 25 हजार 630 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है. प्रदेश में अब तक 2 हजार 482 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें- पूर्व IAS बाबूलाल अग्रवाल के 2 दिन ED की हिरासत में गुजरेंगे, ईडी ने बयान जारी कर बताया क्यों हुई गिरफ्तारी ? 

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आज दुर्ग जिले में 95, राजनांदगांव में 113, बालोद 56, बेमेतरा 27, कबीरधाम 39, रायपुर 174, धमतरी 52, बलौदाबाजार 45, महासमुंद 61, गरियाबंद 41, बिलासपुर 188, रायगढ़ 168, कोरबा 163, जांजगीर-चांपा 184, मुंगेली 11, पेंड्रा-गौरेला-मरवाही 3, सरगुजा 36, कोरिया 16, सूरजपुर 22, बलरामपुर 29, जशपुर 15, बस्तर 52, कोंडागांव 17, दंतेवाड़ा 24, सुकमा 7, कांकेर 25, नारायणपुर 4, बीजापुर 8 और अन्य राज्य के 4 कोरोना मरीज शामिल है.

इसे भी पढ़ें- IPL सीजन-13: मुंबई इंडियंस फिर बना चैंपियन, 5 विकेट से जीता मैच, पांचवीं बार खिताब पर कब्जा 

देखिए आपके जिले का हाल-