रायपुर।  छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश के सभी 90 विधानसभा सीटों में संविधान बचाओ सम्मेलन करने जा रही है. इसकी शुरुआत विधानसभा मानसून सत्र के बाद होगी. आज इस संबंध में कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की एक अहम बैठक आयोजित की गई. बैठक में एससी प्रकोष्ठ और प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शिवकुमार डहरिया विशेष रूप से मौजूद रहे. बैठक में सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आगामी विधानसभा चुनाव में एससी की सभी 10 सीटों को जीतने के लिए एकजुट होकर काम करना होगा.

इसके साथ लगातर विधानसभा क्षेत्रों में अनुसूचित जाति वर्ग के मुद्दे को उठाना होगा और सरकार की ओर से किए आरक्षण कटौती, प्रताड़ना सहित अन्य मुद्दों को जनता के बीच ले जाना होगा. डहरिया ने कहा कि संविधान बचाओ एससी-एसटी वर्ग के अधिकारों पर आयोजित होने वाला सम्मेलन है. पहले इसे सभी 10 एससी सीटों पर आयोजित किया जाएगा. इसके बाद प्रदेश के सभी 90 सीटों पर संविधान बचाओ सम्मेलन आयोजित कर संवैधानिक अधिकारों पर चर्चा की जाएगी. इस कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस के सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे.