भोपाल। मध्य प्रदेश में इन दिनों बारिश का दौर जारी है. प्रदेश के दो जिलो में प्रकृति ने आज जमकर कहर बरपाया. देवास और आगर मालवा जिले में आज सोमवार को अलग-अलग घटनाओं में आकाशीय बिजली गिरने से कुल 10 लोगों की मौत हो गई. जबकि करीब 16 लोगों के घायल होने की खबर है.
इसे भी पढ़ेः थाने से घर जा रहे ट्रेनी DSP को ट्रक ने मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल अवस्था में रेस्क्यू कर निकाला गया बाहर
पहला मामला प्रदेश के देवास जिले के सतवास थाना अंतर्गत दो अलग-अलग क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने से 4 मौत हो गई. जबकि 2 लोग गंभीर बताए जा रहे हैं. डेरिया गुड़िया गांव में खेत में काम कर रहे रामस्वरूप (24) उसकी पत्नी माया (18) और टीना बाई (19) की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हुई है. वहीं मावली गांव निवासी रेखा (34) ने भी बिजली गिरने से दम तोड़ दिया है.
देवास एवं आगर मालवा जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से कई अमूल्य जिंदगियों के असमय निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ।
ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। विनम्र श्रद्धांजलि!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 27, 2021
इसे भी पढ़ेः महिला हॉकी टीम पहुंची भोपाल: कल CM शिवराज करेंगे खिलाड़ियों को सम्मानित, तस्वीरों में देखिए कैसे हुआ स्वागत
दूसरे मामले में खातेगांव में 36 वर्षीय रेशम बाई की बिजली गिरने से मौके पर मौत हो गई. तीसरे मामले में टोंकखुर्द की रहनी वाली 19 वर्षीय रानी की भी आकाशीय बिजली गिरने से मौत हुई है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को दोपहर बाद हुई बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से जिले में अलग-अलग क्षेत्रों से 6 मौते हुई हैं.
वहीं आगर मालवा जिले के 3 अलग-अलग हादसों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि 10 गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक घायलों की संख्या में अभी बढ़ोतरी हो सकती है.
इसे भी पढ़ेः यहां आकाशीय बिजली गिरने से हुई 1 की मौत, 2 मासूम बच्चियों समेत 4 घायल
बता दें कि धार जिले में गुल्ला पिता नरसिंह उम्र 40 साल निवासी खादनबुजूर्ग की मौत हो गई हैं. बताया जा रहा है कि बिजली मृतक के सीधे मुंह पर गिरी थी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
इसे भी पढ़ेः BREAKING: MP के इस जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 3 की मौत, 10 घायल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देवास जिले में बिजली गिरने छह लोगों की हुई मौत पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि देवास एवं आगर मालवा जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से कई अमूल्य जिंदगियों के असमय निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं. विनम्र श्रद्धांजलि
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक