प्रीत शर्मा,मंदसौर। लंबे समय बाद मंदसौर शहर सहित अंचल में करीब 2 घंटे झमाझम बारिश हुई, लेकिन ये बारिश किसानों के लिए आफत की बारिश साबित हुई. इसी बारिश के चलते किसानों का 100 क्विंटल लहसुन खराब हो गया और 30 क्विंटल लहसुन बह गया है. मंदसौर कृषि उपज मंडी का ये मामला है. बताया जा रहा है कि लहसुन खुले में रखने के कारण ऐसा हुआ.

किसानों का काफी नुकसान हुआ है, वे परेशान है. किसानों ने आरोप लगाया कि व्यापारियों ने पहले शेड में रखी लहसुन की नीलामी की थी, इसके बाद खुले में पड़ी लहसुन को नीलाम किया था, नीलाम होने के कुछ देर बाद ही अचानक से झमाझम बारिश शुरू हो गई. बारिश में 5- 7 किसानों की करीब 30 क्विंटल लहसुन बह कर चली गई. उधर किसानों का यह भी कहना है कि नीलामी के बाद अचानक से बारिश में गीली हुई उपज को व्यापारियों ने लेने से मना कर दिया है. जिसका अब उन्हें नुकसान उठाना पड़ेगा.

इसे भी देखे – राजधानी में नहर में बहा 4 साल का बच्चा, मौत, गुना में नदी में बही महिला, इधर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 8 बच्चे घायल

किसान नागेश्वर चौधरी का कहना है कि बारिश को देखते हुए व्यापारी लोगो को ध्यान में रखते हुए नीचे रखा माल नीलाम करना था, लेकिन इन्होंने पहले दूसरा माल नीलाम कर दिया. इतने में बारिश हुई तो करीब 100 क्विंटल लहसुन गिला हो गया. और 20 30 क्विंटल बहकर भी चला गया, व्यापारी अब नीलाम होने के बाद भी माल लेने से मना कर रहे है, 200 – 400 रुपए क्विंटल बिका था, उज्जैन से आए थे, भाड़े के पैसे भी नहीं निकले.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus