बलौदाबाजार। बिलाईगढ़ और भटगांव नगर पंचायत क्षेत्र में कोविड के प्रथम चरण के टीकाकरण मामले में शत-प्रतिशत प्रथम दो नगरीय निकाय घोषित किए गए हैं. प्रथम चरण में सभी लगभग सभी लोगों को टीका लगाया जा चुका है. इसके लिए कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए बिलाईगढ़ एसडीएम बजरंग दुबे सहित दोनों नगरीय निकायों के सीएमओ, बीएमओ, नगर पंचायत अध्यक्षों, पार्षदों को बधाई दी है.
इसे भी पढे़ं : BSP में पदस्थ सीनियर मैनेजर ने नदी में कूदकर की खुदकुशी, तफ्तीश में जुटी पुलिस…
एसडीएम बजरंग दुबे ने बताया कि कलेक्टर सुनील कुमार जैन के मार्गदर्शन में कुशल रणनीति से यह कठिन काम संभव हो पाया है. उन्हेांने बताया किनगर पंचायत बिलाईगढ़ क्षेत्रांतर्गत समस्त 15 वार्डाें में पहले डोर टू डोर सर्वे कराया गया, जिससे आम में जो भ्रांतियां थीं, उसके बारे में समझाया गया और मुनादी कराया गया.
वार्ड पार्षदों की मीटिंग में टीकाकरण के बारे में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के द्वारा समझाइश दी. देवार पारा में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से टीकाकरण के फायदे के बारे में बताया गया. इसमें सभी जनप्रतिनिधियों, एसडीएम और बीएमओ प्रधान, नगर पंचायत के कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा है. बिलाईगढ़ तके कुल 5788 लोगो का प्रथम डोज टीकाकरण करवाया गया. सभी वार्ड मेंबर के द्वारा 100 प्रतिशत टीकाकरण प्रथम डोज का प्रमाण पत्र जारी करने के उपरांत 100 प्रतिशत टीकाकरण प्रथम डोज की घोषणा की गई.
इसे भी पढे़ं : छत्तीसगढ़: इस स्कूल की दुर्दशा देख बिफरे जिला CEO, कहा- ये कोई अस्तबल नहीं, यहां देश के गढ़े जाते हैं भविष्य, प्रिंसिपल और BEO को…
नगर पंचायत भटगांव के समस्त 15 वार्डाें में भी इसी तरह की रणनीति अपनाई गई. नगर पंचायत अध्यक्ष की अगुवाई में सहित सभी पार्षदों और जनप्रतिनिधियों की मीटिंग रखी गई. पार्षदों ने भी लोगों को टीकाकरण के बारे में समझाइश दी. प्रगति नगर, हाथीथान चौक मोहल्ले में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से टीकाकरण के फायदे के बारे में बताया गया. इन दोनों जगह के लोगों ने पहले टीका लगवाने से मना कर दिए थे. नगर पंचायत के घर-घर जाने वाले कर्मचारियों से दुर्व्यवहार भी किए.
इसे भी पढे़ं : कवर्धा में सुरक्षा के बीच निकला शांति मार्च, सभी धर्म के लोग हुए शामिल, दिया शांति और अमन का संदेश…
एसडीएम के बार-बार मोटिवेशन से कर्मचारियों का उत्साह कम नहीं हुआ और निरन्तर उन्हीं लोंगो के बीच जा जाकर टीकाकरण के फायदे को बार-बार समझाया गया. एसडीएम, बीएमओ प्रधान और सभी नगर पंचायत के कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा. नगर पंचायत भटगांव में मतदाता सूची के आधार पर कुल मतदाता 7265 है, जिसमें से 6790 लोगों का प्रथम डोज टीकाकरण करवाया गया. भटगांव में दर्ज 574 लोग काम के सिलसिले में बाहर चले गए हैं. फिलहाल वे अपने निवास पर मौजूद नहीं हैं. इस प्रकार से मतदाता सूची के आधार पर सभी वार्डों का 100 प्रतिशत टीकाकरण प्रथम डोज का घोषणा किया गया.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक