कवर्धा। झंडे लगाने के नाम पर दो पक्षों के बीच हुए विवाद की वजह से कवर्धा शहर में पिछले 6 दिनों से भय, तनाव, डर की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में सभी धर्म प्रमुखों और प्रशासनिक अधिकारियों ने कवर्धा शहर में शांति मार्च निकालकर शांति और अमन की अपील की.

शहर में जल्द ही शांति व्यवस्था कायम हो सके इसके लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रही है. इस कड़ी में प्रशासन ने गुरुवार को शांति समिति की बैठक ली, जिसमें सभी धर्म प्रमुखों ने निर्णय लिया कि शहर में जल्द शांति कायम करने के लिए शांति मार्च निकालने का निर्णय लिया गया था.

शांति मार्च शहर के प्रमुख मार्गो मोहल्लों से गुजरी. इस दौरान सभी वर्गों ने शांति मार्च के दौरान बारी-बारी से शहर वासियों से शहर में शांति अमन के लिए अपील की, साथ ही किसी के भड़कावे में ना आने शहर में भाईचारे और आपसी सद्भाव के साथ रहने की सभी वर्गों ने अपील की. इस शांति मार्च में सभी वर्गों और समाज प्रमुखों ने बढ़ा-चढ़कर हिस्सा लिया.

शांति मार्च के बाद सभी वर्गों का विश्वास है कि अब शहर में पहले की तरह अमन शांति आपसी भाईचारा की स्थिति निर्मित होगी और जल्द ही स्थिति बेहतर हो जाएगी. इस शांति मार्च के बाद लगता है कि शहर में जल्द ही अमन शांति का वातावरण होगा हालात सुधर जाएंगे और नगर में लगाई गई कर्फ्यू जल्दी समाप्त हो जाएगी.