रोहित कश्यप, मुंगेली। ऐसा बहुत कम होता है कि परीक्षार्थी सौ में सौ अंक हासिल करे, लेकिन मुंगेली जिले की प्रज्ञा कश्यप ने तो कमाल ही कर दिया, सरकारी स्कूल से पढ़ाई करते हुए प्रज्ञा ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 600 में से 600 अंक हासिल किया.

प्रज्ञा के पिता शिवकुमार कवर्धा जिले में सरकारी स्कूल में अध्यापक हैं. और अपनी बेटी को भी सरकारी स्कूल में पढ़ा रहे हैं. प्रज्ञा पढ़ाई के लिहाज से सरकारी स्कूलों को निजी स्कूलों से ज्यादा बेहतर बताती हैं. अपनी सफलता के लिए माता-पिता और शिक्षकों को श्रेय देते हुए भविष्य में आईएएस बनने की मंशा जताती है.

देखिए वीडियो :

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=dfUokxkQExE[/embedyt]