शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी के कोलार इलाके में 10वीं क्लास की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना मंगलवार शाम की है। मंगवार को मृतिका की मां का बर्थडे था। उसने फोन पर मां से कहा था कि सरप्राइज दूंगी। इसके बाद फंदे पर झूल गई। मां जब घर पहुंची तो बेटी को फंदे पर लटका देख उनके होश उड़ गए। मां तुरंत बेटी को अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला है। इसके कारण पुलिस आत्महत्या कारणों में उलझ गई है। मामला कोलार थाना क्षेत्र का है।

बॉयफ्रेंड को लेकर बीच सड़क पर भिड़ी लड़कियांः बार में पहले शराब पी, फिर बाहर निकलकर एक दूसरे पर जमकर बरसाए लात-थप्पड़, VIDEO वायरल

पुलिस के मुताबिक सनखेड़ी कोलार में रहने वाली 14 साल की हिया वर्मा पिता हितेश वर्मा सेंट जोसेफ ईदगाह हिल्स में दसवीं की छात्रा थी। उसकी मां चित्रा वर्मा मानसरोवर डेंटल कॉलेज में डेंटिस्ट हैं।

VIDEO: इटारसी रेलवे स्टेशन पर राप्तीसागर एक्सप्रेस में तोड़फोड़, स्टाफ से विवाद के बाद यात्रियों ने डंडे से ट्रेन के पेंट्रीकार में की तोड़फोड़, गिरफ्तार

चित्रा ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को उनका जन्मदिन था। रोज की तरह वे कॉलेज आ गईं। हिया घर पर अकेली थी। शाम को उन्होंने बेटी को कॉल किया और कहा कि आज मेरा जन्मदिन है, तुमने मुझे विश नहीं किया। इस पर वह बोली- मां मैैं सरप्राइज देने वाली थी। इसके बाद उसने फोन काट दिया। कुछ देर बाद कॉल करने पर हिया ने फोन रिसीव नहीं किया। दो-तीन बार कॉल करने पर भी जवाब नहीं दिया। अनहोनी की आशंका होने पर वह तुरंत घर पहुंची। यहां कमरे में हिया फंदे पर लटकी मिली। उसे फंदे से उतार कर अस्पताल ले जाया गया, तब तक काफी देर हो चुकी थी। घटना की सूचना पुलिस को रात करीब 10 बजे मिली। पुलिस ने बुधवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

ओरल सेक्स और अप्राकृतिक सेक्स से परेशान पत्नी पहुंची थानेः बोली- पॉर्न मूवी देखकर पति हर दिन करता है अननेचुरल सेक्स, दहेज के लिए भी कर रहा प्रताड़ित, FIR दर्ज

मोबाइल की जांच कराएगी पुलिस

पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने हिया का मोबाइल फोन जब्त किया है। पुलिस अब मोबाइल की जांच कराएगी, ताकि पता चल सके कि हिया ने मां चित्रा के अलावा किससे बात की। अभी तक फोन से पुलिस को खास जानकारी नहीं मिली है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि चित्रा पति से अलग हो चुकी हैं। वह बेटी के साथ कोलार में रहती हैं, जबकि पति नेहरू नगर में रहते हैं। हिया इसी साल नौंवी पास करके दसवीं कक्षा में गई थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

MP में 4 लोगों की मौत: टायलेट करने तालाब गए दो मासूम डूबे, सीहोर में आकाशीय बिजली गिरने से 2 की मौत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus