सत्यपाल सिंह,रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. आज गुरुवार दोपहर तक 11 और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. राजधानी में कोरोना की दोबारा वापसी हो गई है. रायपुर के मोवा में एक पॉजिटिव मरीज मिला है. इसके अलावा पांच अन्य जिले से संक्रमित मरीज निकलकर सामने आए हैं. प्रदेश में अब कोरोना वायरस का खतरा बढ़ते जा रहा है. इसकी पुष्टि राज्य कोरोना कंट्रोल डेक्स ने की है.

आज मिले नए 11 मरीजों में से रायपुर में 1, कांकेर 1, सरगुजा 1, बालोद 1, जांजगीर 3, राजनांदगांव से 4 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती करने की प्रक्रिया जारी है. राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 67 हो गई है.

बता दें कि अब राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 126 हो गई है. जिनमें से 59 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. जबकि अभी 67 एक्टिव मरीज है. जिनका इलाज जारी है.