रायपुर. बलौदाबाजार जिले में सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शोक जताया है. सीएम ने ट्वीट कर कहा कि बलौदाबाजार-भाटापारा मार्ग पर बीती रात सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत का समाचार बेहद दुखद है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और परिवारजनों को हिम्मत दे.

सीएम भूपेश बघेल ने जिला प्रशासन को घायलों को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने और मृतकों के परिजनों को सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं. आपको बता दें कि बीती रात बलौदाबाजार से भाठापारा के बीच खमहरिया के पास ट्रक और पिकअप मालवाहक में टक्कर से 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं 20 से अधिक घायल हैं, जिनका जिला अस्पताल बलौदाबाजार में इलाज जारी है. दो गंभीर घायलों को रायपुर रेफर किया गया है. सभी शादी समारोह से वापस अपने गांव लौट रहे थे.

इसे भी पढ़ें – CG BIG BREAKING: ट्रक और पिकअप में आमने-सामने की भिड़त, 11 लोगों की मौके पर हुई मौत, कई गंभीर …

CG सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत : बलौदाबाजार में 11 की गई जान, दुर्ग जिले में घर में ट्रक घुसने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत

CG BREAKING : दो भालुओं के शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप, जांच में जुटी टीम, तेंदुए के शिकार करने वाले आरोपियों पर आशंका