कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। हिंदू महासभा आज अपना 115वां स्थापन दिवस मना रही है। महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का महिमामंडन करने वाली हिंदू महासभा पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के समर्थन में उतर गई है। रायसेन स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर को खोलने के लिए महा संकल्प लिया।

नाम- अंकेश, उम्र- 28 साल, हाइट- 3 फुट 7 इंच, शिक्षा- PGDM: पहले लोग मारते थे ताना, आज ग्वालियर का बना यूथ आइकन, विधायक प्रवीण पाठक ने अपने अवकाश के दिन एक दिन का MLA बनाने का किया ऐलान

इससे पहले ग्वालियर के दौलतगंज स्थित हिंदू महासभा कार्यालय में आज 115वा स्थापना दिवस मनाया। इस दौरान जहां अखंड भारत के नक्शे पर विराजित भारत माता के साथ महासभा के ध्वज को माला पहनाई। इसके बाद रायसेन स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर का दरवाजा खोलने के लिए आंदोलन कर रही पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का समर्थन करने का ऐलान किया।

बदमाशों के हौसले बुलंद: पेट्रोल पंप में सिगरेट पीने से मना किया, तो आग लगाकर फरार हो गए बदमाश, पुलिस का तनिक भी नहीं है खौफ

हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर जयवीर भारद्वाज ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने जो कदम आगे बढ़ाया है उसका हिंदू महासभा समर्थन करती है। इससे पहले भी हिंदू महासभा इस मंदिर को लेकर लड़ाई लड़ी जा चुकी है। ऐसे में आज स्थापना दिवस के दिन उमा भारती को समर्थन देने का महा संकल्प लेते हुए सोमेश्वर महादेव को आमजन के लिए खोले जाने की मांग की गई है। यदि केंद्र और राज्य सरकार इस विषय पर विचार जल्द नहीं करती है तो आने वाले दिनों में उमा भारती के समर्थन में हिंदू महासभा उग्र आंदोलन करेगी और सोमेश्वर महादेव को ताले से मुक्त कराएगी।

दंगाइयों पर आज भी चला मामा का बुलडोजरः बड़वानी में 10 घरों को किया जमींदोज, 15 हिरासत में, वीडियो फुटेज के आधार पर की कार्रवाई

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus