प्रीत शर्मा, मन्दसौर। जिले में डेंगू का प्रकोप जारी है। मन्दसौर में हर दिन डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। जिले में पिछले 24 घंटे में 12 नए मरीज मिले हैं। नए मरीजों के साथ ही जिले में अबतक 1050 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं। 24 घंटे में 11 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 67 आ गई है। जिले अब भी 28 हॉटस्पॉट हैं। इसमें से 24 हॉटस्पॉट मन्दसौर शहर में मौजूद है।

वहीं डेंगू की रोकथाम के लिए जिला मलेरिया विभाग स्थानीय संस्थाओं की मदद से प्रभावित क्षेत्र सहित शहर और ग्रामीण अंचलों में लार्वा सर्वे और पायरेथ्रम का छिड़काव शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम घर घर जाकर पानी की जांच कर लार्वा को मौके पर ही नष्ट कर रही है। साथ ही लोगों को पानी रहता रखने की सलाह दे रही है।

इसे भी पढ़ेः कांग्रेस नेता गरीब और मजलूमों के लिए नहीं, सिर्फ सोशल मीडिया पर करते हैं ट्वीटः नरोत्तम मिश्रा

सुबह और शाम के समय पहनें पूरे आस्तीन के कपड़े
जिला महामारी विशेषज्ञ ने बताया कि डेंगू का मच्छर साफ पानी में पनपता है। यह सुबह और शाम के वक्त ही काटता है। डेंगू से बचाव के लिए पानी के टंकी को ढंककर रखें। पूरे आस्तीन के कपड़े पहनें। बीमार होने पर डॉक्टर से इलाज कराएं। डेंगू के जांच की सुविधा जिला अस्पताल के नैदानिक केंद्र में ही उपलब्ध है।

इसे भी पढ़ेः सम्राट मिहिर भोज प्रतिमा विवाद मामलाः हाईकोर्ट ने विवाद सुलझाने कमेटी बनाने का दिया आदेश, अगली सुनवाई 20 अक्टूबर को
बुरहानपुर और खंडवा में डेंगू का प्रकोप जारी
बुरहानपुर और खंडवा जिले में भी डेंगू का प्रकोप जारी है। बुरहानपुर में बच्चों में डेंगू का कहर जारी है। जिले में अबतक 105 से अधिक बच्चे डेंगू संक्रमित मिल चुके हैं। वहीं खंडवा में पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 50 पहुंच गई है।

इसे भी पढ़ेः  8 महीने की गर्भवती प्रेमिका को रास्ते से हटाने बनाया प्लान, युवती की बहन ने उसे मारते देखा तो उसकी गला दबाकर की हत्या, प्रेमी समेत चार गिरफ्तार