यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है. मंगलवार को 9 विधानसभा सीटों के लिए 12 नामांकन पत्र दाखिल किए गए. मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव में आजाद समाज पार्टी से चांद बाबू ने नॉमिनेशन फाइल किया है. वहीं अंबेडकर नगर की कटेहरी विधानसभा उपचुनाव में सपा से शोभावती वर्मा और बीएसपी से अमित वर्मा ने नामांकन किया है.

इसी तरह सोमवार को मैनपुरी की करहल सीट के सपा से तेज प्रताप ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव और पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव की मौजूदगी में नामांकन भरा था. यूपी में अब तक 13 प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर चुके हैं. 25 अक्टूबर तक यूपी की 9 विधानसभा सीटों के उप चुनाव के लिए नामांकन किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें : महाराष्ट्र के मैदान में योगी की एंट्री! मुंबई में भी हो रहा ‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे का विस्तार, सड़कों पर लगे पोस्टर खींच रहे लोगों का ध्यान

यूपी की जिन 9 सीटों पर उपचुनाव होने हैं उनमें कटेहरी, करहल, मीरापुर, गाजियाबाद, मझवां, सीसामऊ, खैर, फूलपुर और कुंदरकी सीट शामिल हैं. इन विधानसभा सीटों में से 8 सीट लोकसभा चुनाव में सपा विधायकों के सांसद चुने जाने के कारण खाली हुई हैं, जबकि सीसामऊ सीट सपा के इरफान सोलंकी को आपराधिक मामले में जेल की सजा होने से उनकी सदस्यता रद्द हो गई, इससे यह सीट खाली हो गई.

बता दें कि यूपी की 9 सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होना है. जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है. वहीं चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.