उधमपुर: जम्मू-कश्मीर में उधमपुर के ग्रामीण इलाके की 120 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने कोविड-19 का टीका लगवाकर उन लोगों को प्रेरणा दी है, जो टीकाकरण अभियान में शामिल होने से बच रहे हैं. इसी के मद्देनजर उत्तरी सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी ने उनके आवास पर जाकर उन्हें सम्मानित किया.

120 साल की महिला ने दी प्रेरणा

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में 120 साल की एक महिला ने कोरोना की वैक्सीन लेकर स्थानीय लोगों के लिए मिसाल पेश की है.  महिला के इस सराहनीय कदम पर उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी ने उन्हें शुक्रवार को सम्मानित किया.

उत्तरी सैन्य कमांडर ने किया सम्मानित

सेना के एक अधिकारी ने कहा कि ऐसे माहौल में जहां जनता के बीच कोरोना के टीके को लेकर हिचकिचाहट है, वहां 120 वर्षीय ढोली देवी ने 17 मई को टीका लगवाकर स्थानीय आबादी की मानसिकता को बदलने का काम किया है.

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि लोगों में कोविड—19 निरोधक टीका लगवाने को लेकर हिचक के वातावरण के बीच 120 साल की ढोली देवी ने 17 मई को स्वयं को टीका लगवाया, जिसने स्थानीय लोगों की सोच में बदलाव ला दिया .

अधिकारी ने बताया, ”महामारी के इस दौर में ढोली देवी आशा की उम्मीद बनी हैं और पूरा गांव अब उनसे प्रेरित होकर स्वेच्छा से टीकाकरण के लिये आगे आया है .”

ढोली देवी ने कहा कि वह 120 साल की हैं और उन्होंने टीका लगवाया है और उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई है . उनके पौत्र चमनलाल ने बताया, ”उन्होंने इस उम्र में टीका लगवाया है . उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हुयी और बुखार भी नहीं आया . उनकी सबसे टीका लगवाने की अपील है.”

उनके इस कदम से प्रभावित होकर कारगिल युद्ध के नायक लेफ्टिनेंट जनरल जोशी, जिले के डुडु तहसील के गर कटियार गांव में ​स्थित ढोली देवी के आवास पर गये . स्थानीय लोगों एवं शीर्ष सैन्य अधिकारियों की मौजूदगी में उन्होंने वरिष्ठ नागरिक का सम्मान किया. सैन्य अधिकारी ने कहा कि देवी ने अकेले पूरे गांव को टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिये प्रेरित किया है.

इसे भी पढ़ें- 5 हजार पेड़ों की हत्या का मामला: पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कांग्रेस सरकार पर उठाए सवाल, शिवसेना ने कलेक्टर से की कार्रवाई की मांग

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक