सत्यपाल सिंह,रायपुर। मध्य प्रदेश में 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द कर दी गई है, लेकिन छत्तीसगढ़ में 12वीं बोर्ड की परीक्षा जारी है. छात्र-छात्राओं को घर बैठे परीक्षा देने के लिए 5 दिन का समय दिया गया है. अब मध्यप्रदेश की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी 12वीं बोर्ड परीक्षा को रद्द करने की मांग उठ रही है.
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेम साय सिंह टेकाम ने कहा कि केंद्र सरकार से इस विषय पर कोई गाइडलाइन नहीं मिला था. तीन दिन पहले मीटिंग में कहा गया था कि परीक्षा रद्द नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य का अपना 12वीं बोर्ड परीक्षा है, इसलिए फैसला लिया जा चुका है. घर में बैठे बोर्ड परीक्षा भी जारी है.
इसे भी पढ़ें-
- VIDEO छत्तीसगढ़ में शराब से सुधरेगी अर्थव्यवस्था: कांग्रेस MLA ने कहा- बिगड़ी अर्थव्यवस्था को सुधारने बेच रहे शराब
- छत्तीसगढ़ VIDEO: कांग्रेस विधायक का बड़ा आरोप, कहा- गांव वालों को पकड़कर नक्सली घोषित कर देती है पुलिस
12वीं बोर्ड परीक्षा नहीं होगी रद्द- शिक्षा मंत्री
स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि 12वीं बोर्ड परीक्षा का फैसला यथावत है, इसे रद्द नहीं किया जाएगा. कोरोना नियमों के पालन करने का निर्देश दिया गया है. विद्यार्थी घर से परीक्षा देंगे, तो कोरोना संक्रमित होने का भय नहीं है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार कम हो रहा है. एडवायज़री का पालन नहीं होने पर ज़िम्मेदारी अधिकारियों पर कार्रवाई होगी.
घर बैठे परीक्षा दे रहे छात्र-छात्राएं
बता दें कि 1 जून से 12वीं की परीक्षा प्रक्रिया जारी है. 1 जून से 5 जून तक उत्तर पुस्तिका और प्रश्न पत्र बांटा जा रहा है. निर्धारित समय के बीच जो भी विद्यार्थी जिस दिन उत्तर पुस्तिका प्रश्न पत्र ले जाते हैं. उसके 5 दिन के भीतर उत्तर पुस्तिका जमा करना होगा. इस बार की परीक्षा ऑफलाइन ली जा रही है, लेकिन विद्यार्थी परीक्षा केंद्र से नहीं, बल्कि अपने घरों से परीक्षा लिखकर उत्तर पुस्तिका जमा करेंगे.
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में 12वीं बोर्ड की घर बैठे परीक्षा जारी: एक दिन में बच्चों को बांटे गए 50% से ज़्यादा उत्तर पुस्तिका और प्रश्न पत्र
50% से ज़्यादा बच्चे ले चुके हैं उत्तर पुस्तिका और प्रश्न पत्र
एक जून को उत्तर पुस्तिका और प्रश्न पत्र 50 प्रतिशत से ज़्यादा बच्चों को पांचों विषय का बांटा गया. यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है, क्योंकि प्रदेश के कई स्थानों में संख्या अभी अपलोड नहीं हो पाया है. आज दूसरे दिन भी वितरण कार्य जारी है. वितरण करने के लिए 5 दिन का समय निर्धारित किया गया है. 1 जून से 5 जून तक वितरण कार्य जारी रहेगा.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक