शब्बीर अहमद,भोपाल। भारत के राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महोत्सव के 12वें संस्करण का आयोजन इस बार मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में होना है. शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारत के 12वें राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महोत्सव के पोस्टर एवं विवरणिका का विमोचन किया है. उन्होंने देशभर के विज्ञान फिल्मकारों को मध्य प्रदेश में आमंत्रित किया है.

विज्ञान एवं प्राद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा कि 22 से 26 अगस्त तक रवींद्र भवन भोपाल में महोत्सव का आयोजन होगा. देशभर के पर्यावरण फिल्मकार, लेखक, वैज्ञानिक समेत 150 फिल्मकार शामिल होंगे. स्वतंत्रता में योगदान, समुद्र स्वच्छता, वैज्ञानिक, विरासत, जैव विविधता, स्वास्थ, कृषि तकनीक साहित 71 विज्ञान फिल्मों का प्रदर्शन होगा. 25 विज्ञान श्रेणियों में फ़िल्म पुरूस्कार दिये जायेंगे.

ये MP का सरकारी स्कूल है: इस जिले में जर्जर भवन के चलते पेड़ के नीचे पढ़ने को मजबूर हैं बच्चे, जिम्मेदारों की आंखों नहीं दिख रही तस्वीरें-VIDEO

मप्र विज्ञान प्रसार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार द्वारा भारत के 12वें राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महोत्सव 2022 का आयोजन 22 से 26 अगस्त 2022 को रवींद्र भवन भोपाल में किया जा रहा है. इस 5 दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन 22 अगस्त 2022 को  सुबह 10 बजे किया जाएगा. पुरस्कार वितरण समारोह 26 अगस्त 2022 को दोपहर 12 बजे रवींद्र भवन भोपाल में आयोजित किया जा रहा है. सुविख्यात डाक्यूमेंट्री निर्माता सिद्धार्थ काक एवं वरिष्ठ ऐक्टर राजीव वर्मा फिल्मोत्सव में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे.

इसे कहते हैं किस्मत का चमकनाः हाथ ठेला चलाने वाले गरीब शख्स को मिला बेशकीमती हीरा, हीरे का वजन 2.83 कैरेट

12वें राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महोत्सव 2022 में देश के महान वैज्ञानिक आचार्य प्रफुल्ल चंद्र रे के जीवन पर आधारित फिल्म का पहला प्रदर्शन किया जाएगा. जिसमें देश की स्वतंत्रता में उनके योगदान को दर्शाया गया है. इस फिल्म का प्रदर्शन फिल्मोत्सव में उद्घाटन फिल्म के तौर पर किया जा रहा है. इसके साथ ही देश में स्वच्छ सागर तट अभियान के अंतर्गत समुद्र स्वच्छता जागरूकता पर आधारित फिल्म भी उद्घाटन फिल्म के रूप में प्रदर्शित की जाएगी.

बिना बुलाए किसी की मौत नहीं आतीः बीमारी से परेशान व्यक्ति ने खुद को मारी गोली, बच गया, मेडिकल कॉलेज में भर्ती

12वें राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महोत्सव में देश भर से आमंत्रित 150 से अधिक फिल्मकारों को मध्य प्रदेश की फिल्म संस्कृति, प्रदेश की समृद्ध जैव विविधता, वैज्ञानिक विरासत, वास्तुकला से परिचित कराया जाएगा और मध्य प्रदेश में फिल्म-निर्माण के लिए आमंत्रित किया जाएगा. भोपाल में राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महोत्सव के आयोजन से मध्य प्रदेश के युवा फिल्म निर्माता विज्ञान, प्रकृति, पर्यावरण, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, तकनीक, ऊर्जा, जल, जंगल और फिल्म-निर्माण में सक्रिय होंगे और मध्य प्रदेश की फिल्म नीति को प्रोत्साहन मिलेगा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus