शिमला। आज जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. शिमला के रिज मैदान में शपथग्रहण समारोह हुआ. समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, लालकृष्ण आडवाणी, नितिन गडकरी, कई केंद्रीय मंत्री और एनडीए शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद हैं. एनडीए शासित राज्यों के 11 मुख्यमंत्री और 3 उपमुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए हैं.

राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने जयराम ठाकुर को शपथ दिलाई. जयराम ठाकुर हिमाचल प्रदेश के 13वें मुख्यमंत्री बने हैं. शपथग्रहण समारोह से पहले जयराम ठाकुर ने कहा कि लोगों ने हम पर विश्वास दिखाया है और उनके विश्वास और उम्मीदों पर खरा उतरेंगे.

11 मंत्रियों ने भी ली शपथ

जयराम ठाकुर के साथ ही 11 मंत्रियों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली. महेंद्र सिंह ठाकुर, शिमला से विधायक सुरेश भारद्वाज, किशन कपूर, अनिल शर्मा, रामलाल मार्कण्डे, विपिन परमार, वीरेंद्र कंवर, राजीव सैजल, सरवीन चौधरी, विक्रम सिंह, गोविंद ठाकुर ने भी मंत्री पद की शपथ ली.

शपथग्रहण समारोह को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ रिज मैदान पर उमड़ी. ऐसा पहली बार हुआ है, जब हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री पद के शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री शामिल हुए हैं. समारोह को लेकर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए.

बता दें कि 68 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 44 और कांग्रेस को 21 सीटें मिलीं. पहले भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा प्रेम कुमार धूमल थे, लेकिन वे चुनाव हार गए. जिसके बाद जयराम ठाकुर के नाम पर सहमति बनी.

पहली बार मंडी से कोई मुख्यमंत्री

हिमाचल प्रदेश की राजनीति में पहली बार ऐसा हुआ है, जब मंडी से कोई मुख्यमंत्री बना है. इससे पहले कांगड़ा, हमीरपुर और शिमला से सीएम ताल्लुक रखते रहे हैं. बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में मंडी जिले की 10 सीटों में से नौ पर जीत हासिल कर इतिहास रचा है.