रायपुर. करोड़ों रुपए के ठगी मामले पर जेल में बंद आरोपियों को जयपुर ले जाने राजस्थान पुलिस रायपुर पहुंची हुई है. राजस्थान पुलिस को कोर्ट ने इसकी अनुमति भी दे दी है. अब राजस्थान पुलिस चारों आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर जयपुर ले जाने की तैयारी में जुट चुकी है.
बता दें कि इन आरोपियों ने सीएसआर फंड के नाम पर देशभर में 130 करोड़ रूपये से अधिक की ठगी की है. राजस्थान राज्य में भी जयपुर के मानसरोवर थाने में इन आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज है. इस सिलसिले में राजस्थान पुलिस आरोपियों को जयपुर ले जाकर विस्तृत पूछताछ करेगी.
साथ ही बता दें कि आरोपियों द्वारा उड़ीसा में लगभग 80 करोड़, राजस्थान में 10 करोड़, दिल्ली में 5 करोड़ और हरियाणा में 5 करोड़ के चेक जारी किए गए थे जो कि सभी जगह बाउंस हो गए हैं. पुलिस के अनुसार कंपनी के सीएमडी जगन्नाथ दास के अकाउंट में ही 17 करोड़ रुपए होने की जानकारी मिली है.