शैलेंद्र पाठक, बिलासपुर। बेटे के एमबीबीएस में एडमिशन के नाम पर कृषि विभाग के संयुक्त संचालक एम पी पदम से 15 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. जिसके बाद उन्होंने सिविल लाइन थाने में भिलाई के एडमिशन इंडिया डॉट कॉम के संचालक जॉनसन वर्गीस और मैनेजर विकास सोडी के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
कृषि विभाग के संयुक्त संचालक को जॉनसन वर्गीस ने अपनी ऊंची पहुंच बताकर उनके बेटे को एमबीबीएस में दाखिला कराने के नाम पर 15 लाख रुपए वसूल लिए. जॉनसन वर्गीस ने कृषि अधिकारी को नागपुर के एनकेपी साल्वे मेडिकल कॉलेज में एडमिशन का झांसा दिया था. लेकिन रकम देने के बाद भी अधिकारी के बेटे का एडमिशन नहीं हो सका और न तो रकम वापस मिली.
जॉनसन वर्गीस ने कृषि अधिकारी को गुमराह करने के लिए नागपुर के एनकेपी साल्वे मेडिकल कालेज के फर्जी दातावेज भी दिए थे. जॉनसन वर्गीस से पैसे के लिए कृषि अधिकारी ने मोबाइल लगाया और उसके ऑफिस भी गए, लेकिन दोनों ही बंद मिले.
बता दें कि पीड़ित कृषि अधिकारी ने मामले की शिकायत 2014 में की थी, लेकिन मामला अब जाकर दर्ज हुआ है.