Bijnor News. बिजनौर जिले में थाना किरतपुर पुलिस ने रविवार को एक व्यक्ति को 15 वर्षीय नाबालिग लड़की का बलात्कार और अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया. आरोपी की पहचान नसरुद्दीन पुत्र इलियास निवासी बसेड़ा गांव के रूप में हुई.

पुलिस के मुताबिक शनिवार को नाबालिग लड़की के पिता ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी लड़की अपने घर से पशुओं का चारा लेने जंगल जा रही थी, तभी आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसे पकड़ लिया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया व उसका अश्लील वीडियो बना लिया. विरोध पर लड़की को जान से मारने और वीडियो वायरल करने की धमकी दी.

इसे भी पढ़ें – Sex Workers का रेप के बाद कर देता था मर्डर, 80 महिलाओं को उतार चुका है मौत के घाट, इस सीरियल किलर के बारे में जानकार हो जाएंगे रोंगटे खड़े

पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि पीड़िता के पिता की शिकायत पर शनिवार को एक प्राथमिकी दर्ज की है, जिसमें नसरुद्दीन, शहजाद और चांद नाम के व्यक्ति को आरोपी बनाया गया है. इस मामले में किरतपुर थाना प्रभारी (एसएचओ) मनोज कुमार ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. नसरुद्दीन को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया है.