शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश सहित आधा दर्जन राज्यों में ठगी करने वाले मास्टरमाइंड को भोपाल पुलिस (Bhopal Police) ने गुड़गांव से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के खातों को सीज कर दिया है। आरोपी के कोटक महिंद्रा बैंक में 46 करोड़ रुपए जमा है। आरोपी ने किसानों से तालाब में मछली पालन कराने के नाम पर आरोपी ने 1500 करोड़ रुपए की ठगी की है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी 1 साल से 420 के मामले में फरार चल रहा था। आरोपी एमडी बृजेश कश्यप, पुलिस को कंपनी के अन्य पार्टनर विनय शर्मा, सौरव कुमार, भरत मौर्या की अब पुलिस को तलाश है। मुख्य आरोपी पहले भी 100 करोड़ की ठगी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। ई-पे रिचार्ज कंपनी के नाम करोड़ों रुपए का फर्जीवाड़ा किया था। पुलिस को आरोपी से पूछताछ के लिए 7 दिन का रिमांड लिया है। पुलिस पूछताछ में कई अहम खुलासा होने का दावा कर रही है।