रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस बेलगाम हो चुका है. कोरोना के आंकड़ों को देखकर लोग डरने लगे हैं. क्योंकि किसी को नहीं पता है कि वो कब संक्रमित हो जाएंगे. प्रदेश में कोरोना की लहर तबाही मचा रही है. ये लहर ऐसे ही चलती रही, स्थिति भयावह हो जाएगी. छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कोरोना के रिकॉर्ड 15 हजार 121 मरीजों की पहचान हुई है, जबकि 109 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. मौत का यह आंकड़ा अब तक का सबसे सर्वाधिक आंकड़ा है.

इसे भी पढ़ें- न्यूज 24 का नया चैनल मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ लॉन्च, अब ‘आपकी बात, सच के साथ’

छत्तीसगढ़ में कोरोना से राहत भरी खबर ये है कि 4 हजार 139 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. अब तक प्रदेश में 3 लाख 57 हजार 668 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. मौत का आंकड़ा 5 हजार 187 पहुंच गया है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख 9 हजार 139 है. जबकि आज 53 हजार 793 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.

इसे भी पढ़ें- VIDEO: SDOP की गुंडागर्दी, दुकान में घुसकर व्यापारी को पीटा, 3 महीने बाद भी कोई कार्रवाई नहीं, किसका संरक्षण ? 

इन जिलों में कोरोना की लहर

रायपुर जिले में अकेले रिकॉर्ड 4168 कोरोना मरीज सामने आए है. दुर्ग में 1755, राजनांदगांव में 1291, बिलासपुर में 1024, कोरबा में 724,  बेमेतरा में 528, कवर्धा में 587, धमतरी में 232, बालौदाबाजार में 875, महासमुंद में 422, गरियाबंद में 411, रायगढ़ में 388, जांजगीर में 523, मुंगेली में 282, जशपुर में 294 और सरगुजा में 272 कोरोना मरीज मिले हैं.

read more- Coronavirus Effect: Maharashtra Migrant Workers Heads home Amid Fears of Another Lockdown

कई जिलों में रिकॉर्ड कोरोना से मौत

रायपुर में कोरोना वायरस से सोमवार को रिकॉर्ड 53 लोगों की मौत हुई है. दुर्ग में 12, रायगढ़ में 9, राजनांदगांव में 11, जांजगीर में 5, बिलासपुर में 3, कवर्धा-बलौदाबाजार- जशपुर में 2-2 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

देखें जिलेवार आंकड़े-

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें