रायपुर. जन सेवा और जरुरतमंद व्यक्तियों को रक्त उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भगवान महावीर जन्मकल्याणक महामहोत्सव समिति ने 16 दिवसीय विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही है. आज 12वें दिन का आयोजन श्री ज्ञान वल्लभ उपाश्रय, विवेकानंद नगर में प्रभात फेरी के पश्चात सम्पन्न हुआ. इस अवसर पर सैकड़ों रक्तदाताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिनमें से लगभग 30 लोगों ने रक्तदान किया.

समिति द्वारा सभी रक्तदाताओं को स्मार्ट वॉच भेंट कर सम्मानित किया गया. आयोजन का उद्देश्य केवल जनसेवा नहीं, बल्कि जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना भी है.

इस महाअभियान का मुख्य आयोजन 10 अप्रैल 2025 को श्री जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी, एम.जी. रोड रायपुर में आयोजित होगा. यह आयोजन अहिंसा के प्रतीक भगवान महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक अवसर पर किया जाएगा. आयोजन समिति ने समाज के सभी रक्तवीरों से इस दिन अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है.

कल यानी 7 अप्रैल 2025 को रक्तदान शिविर श्री अम्बा देवी मंदिर, सत्ती बाजार में प्रातः 7:30 बजे से आयोजित किया जाएगा.

आज के आयोजन में राकेश बोथरा, सीए नवीन जैन, वैभव गोलछा और प्रवीण डाकलिया ने रक्तदान शिविर के प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी निभाई. साथ ही समिति के अध्यक्ष महावीर कोचर, महासचिव सिद्धार्थ डागा, विकास धाड़ीवाल, आशीष जैन, संजीव जैन, सुयोग बैद, विवेक सांखला, महेंद्र चोपड़ा सहित अन्य सदस्यों ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं. इस शिविर में आशीर्वाद ब्लड बैंक, रायपुर ने सहयोग प्रदान किया, जिससे आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो सका.