शिव यादव, सुकमा. पुलिया मेंआईईडी बम लगाते 2 महिला सहित 16 नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिला बल, डीआरजी और एसटीएफ की टीम ने रविवार को ग्राम मिनपा जंगल के पहाड़ी के पास नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.जवानों को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम मिनपा के पास जंगल के पहाड़ी में जन मिलिशिया और डीएकेएमएस जैसे घातक नक्सली द्वारा आईईडी बम लगाया जा रहा है.

मामले की गंभीरता को देखते हुए बुरकापाल थाना प्रभारी ने फौरन एक टीम गठित की. इसके बाद पुलिस की टीम मिनपा के लिए रवाना हो गई. गांव पहुंचते ही जवानों ने नक्सलियों को पुलिया में आईईडी बम लगाते देखा. जवानों ने बिना देरी किए इलाके को घेर लिया और नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया. नक्सलियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है . जिले में 2 महिला सहित 16 नक्सलियों की गिरफ्तारी की पुष्टि एसपी अभिषेक मीणा ने किया है.

 

जन मिलिशिया और डीएकेएमएस नक्सली संगठन के सदस्य थे शामिल

सेना की संयुक्त टीम नें रविवार को घटना स्थल से 2 महिला सहित कुल 16 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिये. सेना के द्वारा की गई पूछताछ में 1. माड़वी सिगां (डीकेएमएस सदस्य),  2. बंजामा हुंगा (जन मिलिशिया सदस्य),  3. माड़वी हड़वा (डीएकेएमएस सदस्य),  4. दुधी हुंगा (मिलिशिया सदस्य),  5. माड़वी पोज्जा (मिलिशिया सदस्य),  6. माड़वी आयाता (डीएकेएमएस सदस्य), 7. मड़कम केशा (डीएकेएमएस सदस्य),  8. मिडियम लखमें (मिलिशिया सदस्य), 9. माड़वी देवे (मिलिशिया सदस्य), 10. सीढी गंगा (डीएकेएमएस सदस्य), 11. माड़वी धीमा (डीएकेएमएस सदस्य), 12. बंजाम नंदा (डीएकेएमएस सदस्य), 13. मुचकी मुक्का (डीएकएमएस सदस्य), 14. माड़वी भीमा (मिलिशिया सदस्य), 15. मुचाकी इरेशा (डीएकेएमएस सदस्य) को गिरफ्तार किया गया.

बुर्कापाल हमले में थे शामिल

पकड़े गए नक्सलियों से की गई पूछताछ में 24 अप्रैल 2016 को सीआरपीएफ 74 बटालियन के 25 जवानों को मारने व सात जवानों को घायल करने की घटना को स्वीकार किए हैं.

नक्सली चुनाव के समय बड़ी घटना को दे सकते हैं अंजाम

क्षेत्र में आए दिन नक्सलियों के द्वारा उपद्रव की घटनाएं सामने आ रही है. वहीं इन नक्सली संगठनों के द्वारा विधानसभा चुनाव के लिए जगह-जगह पोस्टर बैनर के माध्यम से विरोध किया जा रहा है. गौरतलब है कि नक्सलियों के द्वारा चुनाव के समय बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं.