गढ़चिरौली। राजनांदगांव की सीमा से लगे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की, जिसमें 16 नक्सली ढेर हो गए. कटनासूर के जंगल में ये कार्रवाई की गई. 16 नक्सलियों के शव बरामद हो गए हैं. साथ ही भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं. बता दें कि एनकाउंटर में शीर्ष नक्सल लीडर साईंनाथ और सीनू मारे गए. फिलहाल मारे गए नक्सलियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. अभियान को सी 60 कमांडो और महाराष्ट्र पुलिस ने मिलकर अंजाम दिया था.
ये भी पढ़ें-
गढ़चिरौली के जंगल में 16 नक्सली ढेर, मुठभेड़ के बाद छत्तीसगढ़ में अलर्ट जारी
मारे गए नक्सलियों के नाम-
1. साईनाथ उर्फ दुलेश मादी आत्राम (पेरमिली दलम डिव्हिसी)
2. राजेश उर्फ दामा रायसु नरुटी (स्टाफ टिप पिपिसीएम)
3. सुमन उर्फ जन्नी कुलयेटी (प्लाटून क्रमांक 07 सदस्या)
4. शांताबाई उर्फ मंगली (अहेरी दलम कमांडर)
5. नागेश उर्फ दुलसा कन्ना नरोटे (पेरमिली दलम एसिएम)
6. तिरुपति उर्फ धर्मु पुंगाटी (पेरमिली दलम सदस्य)
7. श्रीकांत उर्फ दुलसा उर्फ रानु नरोटे (पेरमिली दलम सदस्य)
8. सन्नु उर्फ बिच्छु बोलका गावडे (प्लाटून क्रमांक 07,303)
9. श्रिनु उर्फ श्रीकांत उर्फ रावतु विजेंद्र (दक्षिण जिविजन डिवीएस)
10. अनीता उर्फ बाली रामजी मडावी (पेरमिली दलम सदस्या)
बाकी के 6 नक्सलियों की शिनाख्त अभी बाकी है.
देखिए तस्वीरें