नई दिल्ली। Chief Justice DY Chandrachud: हाईकोर्ट के 21 पूर्व जजों ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को एक चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में निजी लाभ से प्रेरित न्यायिक प्रणाली पर सवाल उठाए हैं। साथ ही कहा है कि इससे न्यायिक प्रणाली में जनता का विश्वास खत्म हो रहा है।

Tejashwi Yadav: मंच पर तेजस्वी को आई सीएम नीतीश कुमार की याद; कहा- ‘चाचा नहीं पलटे होते तो…’

चिट्ठी में कहा गया है कि राजनीतिक हितों और निजी लाभ से प्रेरित कुछ तत्व हमारी न्यायिक प्रणाली में जनता के विश्वास को खत्म कर रहे हैं। इनके तरीके काफी भ्रामक हैं, जो हमारी अदालतों और जजों की सत्यनिष्ठा पर आरोप लगाकर न्यायिक प्रक्रियाओं को प्रभावित करने का स्पष्ट प्रयास हैं. इस तरह की गतिविधियां जजों की निष्पक्षता के सिद्धांतों के सामने गंभीर चुनौती पेश कर रही है। चिट्ठी में न्यायपालिका पर अनुचित दबाव का भी हवाला दिया गया है।

पवन कल्याण के चुनावी रैली में पथराव, बाल-बाल बचे टॉलीवुड एक्टर, सभा में फैला तनाव

चिट्ठी में जजों ने कहा कि ऐसे में हम सुप्रीम कोर्ट की अगुवाई में न्यायपालिका से आग्रह करते हैं कि इस तरह के दबावों को खत्म करें और ये सुनिश्चित करें कि हमारी कानूनी प्रणाली की शुचिता और स्वायत्ता सुरक्षित रहे। ये जरूरी है कि न्यायपालिका हमारे लोकतंत्र का स्तंभ बना रहे और राजनीतिक हितों के जाल से बचा रहे। जजों ने इसके लिए न्यायपालिका के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं और इसकी गरिमा और निष्पक्षता बचाए रखने के लिए हर तरह की मदद करने का भी आश्वासन दिया है।