रायपुर। पंचकुला में अब आर्मी तैनात कर दी गई है. इससे पहले पैरा मिलिट्री और पुलिस तैनात थी लेकिन उसके बाद भी हालात काबू में नहीं आए तो आर्मी बुला ली गई. इस बीच कुछ पत्रकारों और अधिकारियों के फंसे होने की ख़बर आ रही है. अब तक 17 लोगों की मौत हो गई.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि किसी भी दोषी को बख़्शा नहीं जाएगा.

हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव ने कहा है कि हिंसा में जो भी संपत्ति का नुकसान हुआ है उसकी भरपाई राज्य सरकार करेगी. उन्होंने कहा कि उपद्रवियों की पहचान कर ली गई है. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस बीच दिल्ली में 7 जगहों पर हिंसा हुई. हालात को देखते हुए मेट्रो की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. डेरा सच्चा सौदा के 1 हज़ार से ज़्यादा समर्थक हिरासत में ले लिए गए हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा है कि कानून को हाथ में लेने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस बीच डेरा की ओर से एक प्रेस रिलीज़ जारी की गई है. जिसमें कहा गया है कि उनके साथ इंसाफ नहीं हुआ जिस तरह गुरुओं के साथ नहीं हुआ है. हांलाकि डेरा ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.