अमृतांशी जोशी, भोपाल। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के नागपुर रेल मंडल ने 18 एक्सप्रेस और लोकल ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। राजनांदगांव-कलमना रेल खंड में तीसरी लाइन के काम के चलते नागपुर रेल मंडल ने ये फैसला लिया है। ऑटो सिग्नलिंग के साथ ही नॉन इंटरलॉकिंग के काम के चलते ये ट्रेनें 28 जून की सुबह 10 बजे से 1 जुलाई तक नहीं चलेंगी। इस दौरान कुछ गाड़ियां विलंब से रवाना होगी। वहीं कुछ ट्रेनें 28 जून से 2 जुलाई तक कैंसिल रहेंगी। क्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली और यहां से होकर गुजरने वाली ज्यादातर ट्रेनें कैंसिल हैं।

शिवराज कैबिनेट का फैसलाः आरोन गोलीकांड में शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को मिलेगी एक-एक करोड़ की अनुग्रह सहायता, उज्जैन और बुधनी में चिकित्सा महाविद्यालय की स्वीकृति

हज़रत निज़ामुद्दीन -रायगढ़ गोंडवाना (12410) एक्सप्रेस आज और कल रहेगी निरस्त रहेगी। वहीं रायगढ़ -हज़रत निज़ामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस (12409) 29 और 30 जून को कैंसिल रहेगी। बीकानेर -बिलासपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस आज कैंसिल रहेगी। वहीं बिलासपुर -बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस( 20845) तीन जून को कैंसिल रहेगी।

बागियों पर चला पार्टी का डंडा: नगरीय निकाय चुनाव में बागी उम्मीदवारों को बीजेपी ने 6 साल के लिए किया निष्कासित

रद्द होने वाली गाड़ियां

  • 29 एवं 30 जून को दुर्ग से छूटने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 29 एवं 30 जून को गोंदिया से छूटने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 29 एवं 30 जून को गोंदिया से छूटने वाली 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू रद्द रहेगी।
  • 29 एवं 30 जून को इतवारी से छूटने वाली 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू रद्द रहेगी।
  • 29 एवं 30 जून को कोरबा से छूटने वाली 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 29 एवं 30 जून को इतवारी से छूटने वाली 18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 29 एवं 30 जून को बिलासपुर से छूटने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 30 जून एवं 1 जुलाई को इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 29 जून को रीवा से छूटने वाली 11754 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 30 जून को इतवारी से छूटने वाली 11753 इतवारी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 29 जून को सिकंदराबाद से छूटने वाली 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 30 जून को रायपुर से छूटने वाली 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 28 एवं 29 जून निज़ामुद्दीन से छूटने वाली 12410 निज़ामुद्दीन-रायगढ़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 29 एवं 30 जून को रायगढ़ से छूटने वाली 12409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 28 जून को बीकानेर से छूटने वाली 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 30 जून को बीकानेर से छूटने वाली 20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 28, 29 एवं 30 जून को टाटानगर से छूटने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 30 जून, 1 व 2 जुलाई को इतवारी से छूटने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus