शिवम मिश्रा,रायपुर। राजधानी के भाठागांव स्थित जिस जर्जर पानी टंकी को तोड़ते समय मलबे में दबने से एक मजदूर की मौत हो गई थी, उसे आज नगर निगम ने विस्फोट कर ढहा दिया है. यदि विस्फोट कर ढहाने की कार्रवाई पहले ही कर ली गई होती, तो मजदूर की जान बच सकती थी.

जानकारी के मुताबिक 18 साल पहले बनी निगम की पानी टंकी के 200 पॉइंट पर 13 किलोग्राम डायनामाइट लगाकर एक्सपर्ट चार्टेड इंजीनियर बीएस ग्रेवाल के मार्गदर्शन में विस्फोट किया गया. पानी टंकी को ढहाने से पहले भाटागांव के आस पास के आधा किलोमीटर तक सभी घरों को खाली कराया लिया गया था. विस्फोट के दौरान कोई अनहोनी न हो, इसलिए घटना स्थल पर सीएसपी, एसडीएम समेत बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात थे.