Bihar News: बिहार में होली के दौरान हुए अलग-अलग हादसों मे 19 लोगों की मौत हो गई. मधुबनी, सीतामढ़ी और बेगूसराय में सबसे ज्यादा चार-चार लोगों की मौत हुई है. जबकि मुजफ्फरपुर में तीन, सुपौल में दो और समस्तीपुर में एक व्यक्ति की मौत हुई है. बता दें कि बिहार में कई जिलों में शुक्रवार को होली मनाया गया, जबकि कुछ जिलों में आज शनिवार (15 मार्च) को होली मनाया जा रहा है.
मधुबनी में चार की मौत
बिहार के मधुबनी जिले के अड़ेर थानांतर्गत दहीला गांव में चार युवतियों की तालाब में डूबने से मौत गई. शुक्रवार को होली खेलने के बाद युवतियां तालाब में स्नान करने गईं थीं. कुछ दिन पहले ही यहां पर जेसीबी से मिट्टी काटी गई थी, इसके कारण गड्ढा गहरा हो गया था. इस घटना के बाद दहीला गांव में होली का उमंग और उत्सव मातम में बदल गया. मरने वाली चार युवतियों में दो सगी बहनें थीं.
सुपौल में सड़क हादसे में दो की मौत
सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. दो बाइक्स की आमने-सामने की हुई जोरदार टक्कर में दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना त्रिवेणीगंज-जदिया सड़क मार्ग (एनएच-327ई) पर खट्टर चौक के पास की है. मरने वाले में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री का पोता भी शामिल है.
मुंगेर में एक की मौत
बिहार के मुंगेर में होली के दिन जमकर बवाल हुआ मचा है. होली के गाना बजाने को लेकर विवाद में दो पक्षों में गोलीबारी हुई. जिसमें एक किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. तो दूसरा गंभीर रूप से घायल है. जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर मिल्की गांव की यह घटना है.
सीतामढ़ी में चार की मौत
बिहार के सीतामढ़ी और शिवहर जिले में होली के उमंग के बीच विभिन्न घटनाओं में चार लोगों की मौत की सूचना है. पहली घटना सड़क हादसे से जुड़ी है. स्कॉर्पियो की ठोकर से एक ही गांव के दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दूसरी होलिका दहन के लिए शीशम का पेड़ काट लेने पर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. शिवहर जिले में पत्नी के सामने ही पति पर अपराधियों ने हमला कर दिया. बाद में उसकी मौत हो गई.
बेगूसराय में डूबने से चार की मौत
बेगूसराय में तीन अलग-अलग घटना में चार लोगों की मौत हुई. पहली घटना मल्हीपुर गंगा घाट पर शुक्रवार को हुई. जहां, गंगा नदी में स्नान करने गए दो किशोर की डूबने से मौत हो गई. वहीं, एक अन्य घटना में बेगूसराय थाना क्षेत्र के खांजहांपुर पंचायत में स्नान करने के क्रम में ही डूबने से एक बच्ची की मौत हो गई. जबकि शिवहर जिले के तरियानी थाना क्षेत्र के मोतनाजे गांव में स्नान करने के दौरान ही बागमती नदी में डूबने एक किशोर की जान चली गई.
सड़क हादसे ने मुजफ्फरपुर में ली 3 की जान
बिहार के मुजफ्फरपुर में होली के दिन शुक्रवार को भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. अहियारपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर चौक के पास यह दुर्घटना हुई है. अज्ञात वाहने ने दो बाइकों में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के भी परखच्चे उड़ गए. बाइक पर सवार लोग दूर जाकर गिरे. तीन लोगों की मौत हुई है. घटना दिन में करीब 11 बजे की है.
समस्तीपुर में एक युवक की मौत
समस्तीपुर के वारिसनगर थाना क्षेत्र के किशनपुर रेलवे स्टेशन के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. बाइक का संतुलन बिगड़ने से बाइक सवार ने असंतुलित होकर एक दुकान में ठोकर मार दिया. टक्कर इतना भीषण था की घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान वारिसनगर थाना क्षेत्र के ही धनहर निवासी सत्तो राय के 24 वर्षीय पुत्र संजन कुमार के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- खून के दाग कैसे मिटाएगी नीतीश सरकार? बिहार में दो दिनों के अंदर दो ASI की हत्या, राजद ने बताया महाजंगलराज
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें