अमित शर्मा,श्योपुर| पिछले दिनों हुई किओस्क बैंक (Kiosk Bank)  संचालक के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को मानपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अभी भी दो आरोपी फरार है. जिनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है. आरोपियों से लूट की रकम में से 70 हजार रुपये की राशि भी बरामद हुई है. इसका खुलासा SP आलोक कुमार सिंह द्वारा मंगलवार को प्रेस वार्ता में किया.

बताया गया है कि, राजस्थान के सवाई माधोपुर जिला निवासी शातिर बदमाश जाहिद खान और मध्य प्रदेश के ग्वालियर निवासी शहजाद उर्फ घोड़ा ने पिछले 22 जून को मानपुर थाना निवासी विनोद बैरवा नाम के किओस्क बैंक (Kiosk Bank) संचालक से 2 लाख 39 हजार 600 रुपये की लूट की थी. FIR दर्ज होने के बाद श्योपुर जिले के मानपुर थाना पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही थी.

इसे भी देखे – MP Election: देवरानी सूरज और जेठानी संजू आमने-सामने, इधर सौतन-सौतन के बीच मुकाबला…

मुखबीर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सवाई माधोपुर और ग्वालियर में अलग-अलग छापेमारी करके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी के दो आरोपियों की तलाश के साथ-साथ लूट की बाकी की रकम बरामद करने के प्रयास पुलिस द्वारा किए जा रहे हैं. SP आलोक कुमार सिंह का कहना है कि, किओस्क बैंक (Kiosk Bank) संचालक के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, बांकी की गिरफ्तारी भी अतिशीघ्र कर ली जाएगी, लूटी गई राशि में से 70 हजार रुपये की रकम भी बरामद कर ली गई है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus