संजय विश्वकर्मा,उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में 2 छात्रों की मौत हो गई है. तेज रफ्तार बाइक पेड़ से जा टकराई, जिससे 2 छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई. उनके दोस्त रात भर दोनों को ढूंढते रहे और सुबह जाकर उनकी लाश मिली. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मामला चंदिया थाना इलाके का है.

जानकारी के मुताबिक चंदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर यह हादसा हुआ है. इंदौर से शहडोल जिले के बुढ़ार के लिए दो अलग-अलग बाइक में 4 छात्र से निकले थे. तभी बीती रात उनकी तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा गई. हादसा इतना भयावह था कि दोनों छात्रों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. रहने वालों की पहचान 19 वर्षीय अरसद अंसारी और 20 वर्षीय राजवीर तोमर के रूप में हुई है.

नौकरी लेने नहीं देने वाले बनिये: CM शिवराज बोले- 2 महीने में सवा 5 लाख बेटे-बेटियों को मिली नौकरी, अब हर महीने लगेगा रोजगार मेला

बताया जा रहा है कि पेड़ से टकराने के बाद दोनों युवक दूर फेंका गए. उनके दोस्त उन्हें ढूंढ रहे थे, लेकिन वो मिल नहीं रहे थे. सुबह हुई, तब उन दोनों का शव मिला. घटना की सूचना चंदिया पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया. पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

MP में नए DGP बनाने की कवायद शुरू: विवेक जौहरी और 10 IPS होंगे रिटायर्ड, डीजीपी के लिए इन 2 आईपीएस का नाम सबसे आगे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus