रायपुर. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के निधन पर छत्तीसगढ़ में 2 दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है. यहां 26 और 27 अप्रैल को कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे. शासकीय स्तर पर कोई भी आयोजन नहीं किया जाएगा. इसका आदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया है.

मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का 95 साल की उम्र में निधन हो गया. वे काफी समय से बीमार थे. प्रकाश सिंह बादल ने चंडीगढ़ के फोर्टिस हॉस्पिटल (Fortis Hospital Chandigarh) में आखिरी सांस ली. शिरोमणि अकाली दल (SAD) के वरिष्ठ नेता प्रकाश सिंह बादल को सांस लेने में परेशानी होने की शिकायत के बाद एक हफ्ते पहले मोहाली में फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद उन्हें गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में रखा गया था, जहां डॉक्टर उनके स्वास्थ्य की करीबी निगरानी कर रहे थे.