नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर जारी है. तीसरी लहर में कोरोना का संक्रमण जिस तेजी से फैल रहा है, इसे देखकर विशेषज्ञ भी हैरान हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 2 लाख 47 हजार 417 नए मामले सामने आए हैं और 380 लोगों की मौत हुई है. वहीं 84,825 लोग स्वस्थ हुए. सक्रिय मामलों की संख्या 11 लाख 17 हजार 531 है. देश में आज पिछले दिन की तुलना में 52,697 ज्यादा मामले सामने आए हैं. बता दें कि बुधवार को कोरोना वायरस के 1,94,720 मामले आए थे. वहीं बीते 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 1,62,212 की वृद्धि हुई है. बता दें कि बुधवार को 9,55,319 सक्रिय मामले सामने आए थे. पिछले 24 घंटे में 76,32,024 वैक्सीन की डोज दी गई है. अब तक कुल 1,54,61,39,465 वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं.

दिल्ली में मिले कोरोना के 27 हजार 561 नए मरीज, 40 लोगों की मौत, पॉजिटिविटी रेट 26 फीसदी के पार

 

PM नरेंद्र मोदी ने बुलाई मुख्यमंत्रियों की बैठक

वहीं संसद भवन के 718 कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. खतरे को देखते हुए अब संसद के दोनों सदनों को शिफ्ट में बुलाने पर विचार किया जा रहा है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आज यानी गुरुवार शाम 4.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में देश में कोरोना महामारी से पैदा हुई मौजूदा स्थिति पर चर्चा की जाएगी, साथ ही इसके उपायों पर भी मंथन किया जाएगा. बता दें कि ओमिक्रॉन वेरिएंट की वजह से नए केसों में आई तेजी के बाद कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू और भीड़ इकट्ठा होने पर रोक जैसे प्रतिबंध लगा दिए गए हैं.

 

दिल्ली में मिले कोरोना के 27 हजार 561 नए मरीज

पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. यहां बुधवार को 27 हजार 561 मरीज कोरोना संक्रमित मिले, वहीं 40 लोगों ने दम तोड़ दिया. पॉजिटिविटी रेट भी 26 परसेंट के पार है. इससे पहले एक दिन में 44 लोगों की मौत 10 जून 2021 को दर्ज की गई थी. बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि पिछले एक दिन में 1,05,102 सैंपल की जांच हुई, जिनमें 26.22 फीसदी सैंपल कोरोना संक्रमित मिले हैं. इस साल दूसरी बार एक दिन में एक लाख से अधिक सैंपल की जांच हुई है. विभाग ने बताया कि पिछले एक दिन में 14,957 मरीजों को छुट्टी मिली है.