
सुमन शर्मा/कटिहार: बृहत आश्रय गृह में संचालित बालिका गृह से 2 नाबालिग लड़कियां लापता हो गई है. दरअसल, कटिहार के बाल सुधार गृह में किशनगंज से ट्रैफिकिंग के मामले में बरामद दोनों नाबालिग लड़कियों को भेजा गया था. अब इस मामले में सहायक थाना में इससे जुड़ा हुआ एक मामला भी दर्ज करवा दिया गया है.
जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि पिछले कुछ समय से कटिहार बाल सुधार गृह विवादों में है. इससे पहले भी यहां से लड़का और लड़की के भागने का मामला सामने आ चुका है. हालांकि तब सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय लोगों की मदद से बाल सुधार गृह से भागने वाले किशोर और किशोरियों को बरामद कर लिया गया था, लेकिन इस बार दोनों नाबालिग लड़कियों के बारे मे कुछ भी पता नहीं चल पा रहा है. वहीं, एएसपी मामले की पुष्टि करते हुए जांच की बात कर रहे है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें