
कुंदन कुमार/पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा बिहार की सत्ता में 20 वर्ष पूरे कर चुके नीतीश कुमार को खटारा गाड़ी कहा एवं उन्हें सत्ता की गाड़ी से हटाने के बयान पर जदयू के प्रमुख प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव अपनी संपत्ति बढ़ाने में मशगूल है. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार को आगे बढ़ाने में जुड़े हुए हैं.
‘घोटाले की राजनीति करते हैं’
आगे उन्होंने कहा कि 15 साल तक लालू-राबड़ी परिवार ने बिहार के जर्रे-जर्रे को लूटा है और वह विकास की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आप घोटाले की राजनीति करते हैं, जबकि नीतीश कुमार सेवा की राजनीति करते हैं. बिहार की जनता विकास की राजनीति चाहती है. वहीं, उन्होंने कहा कि बिहार को लूटने वाले लोगों को बिहार की जनता ने 2024 लोकसभा चुनाव में भी राजनीति औकात पर खड़ा किया और 2025 विधानसभा में भी दरकिनार करेगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें