शिवा यादव, दोरनापाल। आज सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल कन्हाईपाड़ में आज पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई, जिसमें 2 नक्सली ढेर हो गए.

मारे गए दोनों नक्सलियों पर कुल 18 लाख रुपए का इनाम था. इसमें से प्लाटून कमांडर सीता सोढ़ी पर 10 लाख रुपए और सोढ़ी लखमा जो चिंतागुफा बटालियन मेंबर था, उस पर 8 लाख रुपए का इनाम था. एसपी अभिषेक मीणा ने मुठभेड़ में 2 इनामी नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें-

नक्सलियों की बौखलाहट उजागर, कई वाहनों में लगाई आग

 

बता दें कि पुलिस ने नक्सल प्रभावित इलाकों में ऑपरेशन प्रहार-2 चलाया हुआ है, जिसका असर भी दिख रहा है. लगातार नक्सली मारे जा रहे हैं या फिर वे सरेंडर कर रहे हैं. इस ऑपरेशन के दौरान भारी संख्या में हथियार भी बरामद किए गए हैं.

ये भी पढ़ें-

नक्सलियों ने मंत्री और पत्रकारों की हत्या की दी धमकी, फेंका पर्चा

पिछले कुछ दिनों में कई नक्सलियों की गिरफ्तारी भी हुई है, जिसके कारण नक्सली बैकफुट पर हैं. छत्तीसगढ़ सरकार ने भी पिछले दिनों कहा था कि जल्द ही प्रदेश से नक्सलवाद का सफाया हो जाएगा.