पवन दुर्गम, बीजापुर। नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार-2 को लेकर उनमें बौखलाहट साफ देखी जा रही है. पहले तो नक्सलियों ने पर्चे फेंककर पत्रकारों, वन मंत्री महेश गागड़ा और प्रशासनिक अधिकारियों को जान से मारने की धमकी दी.

वहीं अब सड़क निर्माण में लगे वाहनों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया है. साथ ही वहां मौजूद मुंशी से भी मारपीट की. सड़क निर्माण गुदमा से एरामांगी के बीच चल रहा था. ये गाड़ियां पीएसए कंस्ट्रक्शन की थीं, जो 15 किलोमीटर के सड़क निर्माण के काम में लगी हुई थीं. नक्सलियों द्वारा की गई आगजनी में एक जेसीबी और 2 ट्रैक्टर खाक हो गए हैं. उन्होंने पर्चे लगाकर काम बंद कराने की भी धमकी दी है. इसके बाद से वहां काम कर रहे श्रमिकों में डर का माहौल है.

ये भी पढ़ें-

नक्सलियों ने मंत्री और पत्रकारों की हत्या की दी धमकी, फेंका पर्चा

घटना नैमेड थाना इलाके की है. बताया जा रहा है कि15 नवंबर को नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया.

गौरतलब है कि छत्तीगढ़ पुलिस बस्तर के जंगलों में ऑपरेशन प्रहार-2 चला रही है. जिसमें पुलिस ने 6 से ज्यादा नक्सलियों को मार गिराने का दावा किया है. साथ ही कई नक्सली घायल हुए हैं और बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद किया गया है. इस ऑपरेशन में करीब 2 हजार जवान शामिल बताए जा रहे हैं.

कई वाहन हुए जलकर खाक, देखिए तस्वीरें