पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद। जिले में स्वाइन फ्लू के 2 मरीजों की मौत के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. दरअसल गरियाबंद में भी स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है. स्वास्थ्य संचालनालय रायपुर ने गरियाबंद सीएमएचओ को पत्र जारी कर इसकी जानकारी की है.

2 मरीजों की मौत, 3 का इलाज जारी

सीएमएचओ अरुण रात्रे ने पत्र मिलने की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि गरियाबंद में स्वाइन फ्लू के 5 पॉजिटिव मरीज पाए गए, जिसमें से 2 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 3 मरीजों का इलाज राजधानी के निजी अस्पतालों में चल रहा है. इन 5 मरीजों में से 2 मरीज महिलाएं हैं.

गरियाबंद में स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है. सरकारी अस्पतालों में सघन जांच अभियान चलाने के निर्देश जारी किए गए हैं. एहतियातन स्वास्थ्य विभाग ने गांवों में कैंप लगाया है और लोगों की जांच की जा रही है.