कृष्णा रंजन दीवान, धमतरी। धमतरी के नगरी इलाके में आज शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. यहां सांकरा के मुख्य नहर में नहाने गए दो युवकों की डूबकर मौत हो गई. दोनों मृतक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए आए थे.

बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले पारिवारिक शादी समारोह में शामिल होने के लिए मृतक युवक सिहावा थाना इलाके के भैंसा सांकरा गांव पहुंचे हुए थे. वे साहू परिवार की शादी में शामिल हुए. आज चौथिया के कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे. कार्यक्रम के पहले 3 युवक नहाने के लिए मुख्य नहर में पहुंचे. तीनों युवक आपस में रिश्तेदार हैं. बताया जा रहा है कि दीपक साहू नाम के युवक ने पानी में छलांग लगाई, लेकिन इसी बीच वो डूबने लगा. जिसे देखकर विवेकानंद नाम का युवक उसे बचाने के लिए नहर में कूद पड़ा, लेकिन पानी के तेज बहाव ने उसे भी डुबो दिया.

विवेकानंद और दीपक को डूबता देखकर तीसरे रिश्तेदार युवक ने लोगों को आवाज़ लगाई. लेकिन जब तक लोग दोनों को बचाने के लिए पहुंचे, उनकी मौत हो चुकी थी. घचना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों मृत युवकों के शव के पंचनामे की कार्रवाई कर पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक, मृतक विवेकानंद साहू नगरी और मृतक दीपक साहू पांवद्वार गांव का रहने वाला था, जो सांकरा निवासी भूपेंद्र साहू के घर शादी में आए हुए थे.

बहरहाल दो युवकों की मौत से घर में हाहाकार मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.