शिवम मिश्रा, रायपुर। नया रायपुर की सड़क पर बाइकर्स को स्टंट करना महंगा पड़ा. सोशल मीडिया पर स्टंट का वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने आरोपियों पर शिकंजा कसा है. यातायात पुलिस ने मनचले 4 बाइकर्स पर 20 हजार का जुर्माना लगाया है. पहली बार पुलिस ने स्टंट करने वाले बाइकर्स पर इतना बड़ा जुर्माना लगाया है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों का नाम  हसीन अब्बास, जो मोमिनपारा आजाद चौक रायपुर का रहने वाला है, जो KTM DUKE 250 CC में सवार था.  सड़क पर बाइको को लहराते हुए चला रहा था. पीछे से आ रही कार को परेशान करते नजर आ रहे थे. वीडियो वायरल होने के बाद स्टंट का नशा उतर गया.

https://youtu.be/7aO6NsCyJUY

वहीं दूसरे आरोपी का नाम समीर आलम  है, जो काशीराम नगर रायपुर का निवासी है. ये भी KTM DUKE-390 पर सवार था. इसके साथ ही कोरस सिन्हा, डीडी नगर सेक्टर 2 रायपुर का रहने वाला है, जो YAMAHA R15 पर सवाल था. इसके अलावा मुकेश चंद्राकर, जो रामेश्वर नगर भनपुरी का रहने वाला. ये KTM R/C 125 पर सवार था. इन चारों पर पुलिस ने 20-20 हजार जुर्माना लगाया है.

पुलिस ने बताया कि नया रायपुर की सड़क पर बाइकर्स गैंग ने स्टंट करने व तेज रफ्तार चलाने के संबंध में बार-बार शिकायत मिल रही थी, जिस पर पुलिस ने अनेक अभियान चलाया है. रविवार को यातायात पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर वायरल वीडियो मिला है, जिसमें बाइकर्स गैंग्स नया रायपुर की सड़क पर स्टंट करते सड़क को घेरकर झुंड बनाकर चलते दिख रहे थे.  नया रायपुर में लगे आईटीएमएस सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर को ट्रेस किया गया. आरोपियों के खिलाफ मोटरयान अधिनियम के तहत 20 हजार रुपए का जुर्माना किया गया है.

https://youtu.be/Pel_9CwRsFI

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला