कपिल मिश्रा, शिवपुरी। झांसी-बबीना हाईवे पर ग्राम बल्लमपुर के पास डोंगरी पुल पर रविवार को सड़क हादसे में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। शादी समारोह में शामिल होने के बाद घर के करीब 20 सदस्य ट्रैक्टर की ट्राली से घर लौट रहे थे। इसी दौरान  रेत से भरे डंपर ने टक्कर मार दिया। घटना में विदा हुई दुल्हन प्रतीक्षा के दादा दीना और ताई कुंतादेवी की मौत हो गई। वहीं चाचा रामकिशन पुत्र दीना झा की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।

इसे भी पढ़ेः अंधे कत्ल का खुलासाः प्रेम प्रसंग में लड़की के माता-पिता ने नाबालिग प्रेमी की हत्या कर नदी किनारे रेत में दफना था शव, महिला समेत 3 गिरफ्तार

घटना में करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

दरअसल शिवपुरी जिले के दिनारा के ग्राम अलगी निवासी मुकेश की बेटी प्रतीक्षा की शादी शनिवार को बबीना के किंग गार्डन में रखी गई थी। पूरा परिवार रिश्तेदारों के साथ बेटी के हाथ पीले करने बबीना गया था। रविवार की सुबह शादी सम्पन्न होने के बाद पूरा परिवार बेटी को विदा करने के बाद ट्रैक्टर-ट्राली से घर लौट रहा था।

इसे भी पढ़ेः मौत से पहले का वीडियो कॉलः लव मैरिज के बाद से ही हर दिन पीटता था ऑटो ड्राइवर पति, दिवाली के दिन सीने पर पैर रखकर खड़ा हो गया, अंदरूनी चोट आने से हुई मौत

इसी दौरान ग्राम बल्लमपुर के पास डोंगरी के पुल पर रेत से भरे डम्पर के चालक ने तेज और लापरवाही से वाहन चलाते हुए ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैकर और ट्राली बीच सड़क पर पलट गया। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। शादी की खुशियां और ट्राली में गाये जा रहे मंगल गीत रुदन व चीखों में तब्दील हो गए। हादसे में दुल्हन प्रतीक्षा के दादा दीना और ताई कुंतादेवी की मौत हो गई। वहीं चाचा रामकिशन पुत्र दीना झा गंभीर रुप से घायल हो गए। ट्रैक्टर को जेसीबी की मदद से सीधा किया गया। उसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया।

इसे भी पढ़ेः स्कूल के बाद अब कॉलेज में मजार पर सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने जताई आपत्ति, कमिश्नर को लिखा पत्र, छात्रों और स्टाफ की सुरक्षा को बताया खतरा